Best Video Editing Software For Pc In Hindi
नमस्कार Techies,
THEINDITECHINDIA tech blog के इस संस्करण में आप सभी का स्वागत हैl आज के इस tech blog में video editing की दुनिया में कौन- से Best Video Editing Software for pc उपलब्ध है उन सॉफ्टवेयर के बारे में पूरी जानकारी दी गई हैl इस tech blog में best video editing software for pc के बारे में संक्षिप्त में जानकारी दी गई हैl तो अगर आप बनना चाहते हैं प्रोफेशनल वीडियो एडिटर या फिर वीडियो एडिटिंग को पार्ट टाइम अपना करियर बनाना चाहते हैं तो Theinditechindia के इस tech blog को अंत तक पढ़िए और video editing की दुनिया में अपना कैरियर शुरू कीजिए l
अगर बात की जाए best video editing software for pc की तो इस श्रेणी में कुछ बेहतरीन softwars चयनित किए हैं आइए विस्तार से जानते हैं :
1. Final cut pro (fcp) : Final cut pro (fcp) apple company के द्वारा बनाया गया दुनिया के सबसे बेहतरीन वीडियो एडिटिंग के सॉफ्टवेयर में से एक हैl Final cut pro apple के operating system IOS पर चलता हैl दुनियाभर में ज्यादातर video editing का काम Mac pro systems पर ही होता हैl Final cut pro (fcp) मैं एडिटिंग करना बेहद ही आसान है l शुरुआत में आपको इसका interface थोड़ा मुश्किल लगेगा लेकिन जब आप धीरे-धीरे इस पर काम करना शुरू करेंगे तो यह काफी आसान और सरल तरीके से आपको वीडियो एडिटिंग करने में मदद करता हैl
![]() |
Final cut pro 10 |
2. Adobe premiere pro cc : Adobe premiere pro cc भी साल 2017 के बाद से काफी trend में है और यह सॉफ्टवेयर भी final cut pro (fcp) की तरह ही advance professional software है l यह windows और mac based software है l Adobe premiere pro cc की बात की जाए तो Adobe premiere pro cc का price final cut pro (fcp) के मुकाबले काफी कम है तो अब Adobe premiere pro cc सबसे ज्यादा trend में आ चुका है l Adobe premiere pro cc में सबसे अच्छी बात है यह after effect software और photoshop cc दोनों को सपोर्ट करता है, जिससे आपको multiple Adobe suits के साथ काम करने का मौका मिलता है l तो एक बार आप Adobe premiere pro cc को इस्तेमाल करके जरूर देखें और अपना एक्सपीरियंस मेरे ब्लॉग पर जरूर शेयर कीजिएगा l
![]() |
Primier pro cc |
3. Avid media composer : Avid media composer भी दुनिया का सबसे बेहतरीन सॉफ्टवेयर माना गया है l यह फिल्म लाइन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सॉफ्टवेयर है और हॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मों को Avid media composer पर ही एडिट किया जाता है l Avid media composer windows और mac based software है l Avid media composer में ज्यादातर effects आपको manually बनाने पड़ते है लेकिन इसी के साथ आप में effects को develop करने का एक नया skill भी develop हो जाता है l Avid media composer का इंटरफ़ेस सरल नहीं है l लेकिन समय के साथ-साथ आप धीरे-धीरे इस पर काम करके Avid media composer के एक्सपर्ट बन सकते हैं और दुनिया भर में किसी भी कोने में एडिटिंग के लिए जॉब अप्लाई कर सकते हैं l
![]() |
Avid media composer |
4. Edius pro 8 : Edius pro 8 को बनाने वाली कंपनी का नाम है Canopus grass velly, यह कंपनी दुनिया में vision mixing और broadcasting से जुड़े काफी एक equipments बनाती है तो कंपनी के नाम से ही पता लग जाता है कि इनके द्वारा बनाया गया सॉफ्टवेयर Edius pro 8 काफी यूजर फ्रेंडली और एडवांस लेवल का होगा l Edius pro 8 का इस्तेमाल wedding video editing के लिए सबसे ज्यादा किया जाता है l Edius pro 8 में दिए गए सभी effects wedding और शॉर्ट फिल्म के लिए बिल्कुल परफेक्ट है l लेकिन धीरे-धीरे Edius pro 8 के नए नए version में advance level की editing व फिल्म एडिटिंग के लिए भी काफी डेवलपमेंट की गई है l Edius pro 8 का इस्तेमाल सबसे ज्यादा एशिया में किया जाता है किया जाता है और भारत में इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल सर्वाधिक किया जाता है l
![]() |
Edius pro 8 |
तो दोस्तों आशा करता हूं कि आज का यह tech blog आपको पसंद आया होगा l तो इसी तरह से मेरे इस tech blog - Theinditechindia को पढ़ते रहें और अगर आप किसी भी तरह की अपनी प्रतिक्रिया देना चाहते हैं तो प्लीज शेयर या कमेंट जरुर करेंl
Technical blogger
DJ VKS
CutStory is a video editing app for Instagram stories. It makes it easy to chop a longer video up into the required length for Instagram Stories (15 seconds maximum per clip). This way, you can repurpose longer videos—from your brand’s YouTube library, for example—and create more robust content without having to continually stop and start the camera.
ReplyDeleteApple Clips is a video editing app that lets users create and share short videos complete with special effects, text, and graphics.
ReplyDeleteOne of the more interesting features of Clips is Live Titles, which let you create animated captions by talking as you record.
On Facebook, users play up to 85 percent of videos without sound, making this one of the more valuable video social media tools for boosting engagement rates.
Apple Clips is a video editing app that lets users create and share short videos complete with special effects, text, and graphics.
ReplyDeleteOne of the more interesting features of Clips is Live Titles, which let you create animated captions by talking as you record.
On Facebook, users play up to 85 percent of videos without sound, making this one of the more valuable video social media tools for boosting engagement rates.
CutStory is a video editing app for Instagram stories. It makes it easy to chop a longer video up into the required length for Instagram Stories (15 seconds maximum per clip). This way, you can repurpose longer videos—from your brand’s YouTube library, for example—and create more robust content without having to continually stop and start the camera.
ReplyDelete