Header Ads

HOW TO MAKE VIDEO EDITING PERFECT AND CREATIVE - TIPS AND TRICKS


Video Editing Tips, Tricks and Techniques

नमस्कार दोस्तों, Theinditechindia के इस tech blog में मैं आपका host DJ VKS (technical blogger) आपका बहुत-बहुत स्वागत करता हूं l आज latest technology news में video editing से जुड़ी कुछ अहम बातों का जिक्र करेंगे और जानेंगे कि आप किस तरह से इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर एक बेहतरीन video producer या video editor बन सकते हैं तो बिना समय गवाएं चलिए शुरू करते हैं आज का यह tech blog.

Note : Theinditechindia के इस tech blog में बताए गए सभी tips and tricks हर तरह के video editing software ( final cut pro 10, adobe premiere Pro cc 2018, edius pro 8, avid and velocity etc.) में applicable है l

1. Metadata : सबसे पहले आप जिस वीडियो को एडिट करने जा रहे हैं उसके Metadata की इंफॉर्मेशन के बारे में अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर लें l इसके लिए सबसे आसान तरीका है क्लिप की property में जाकर detail section में क्लिप की पूरी जानकारी पढ़ ले या फिर वीडियो एडिटिंग के सॉफ्टवेयर में उस clip को import करके bin मैं ही उस क्लिप के Metadata को पढ़ ले l Metadata को पढ़ने के बाद video editing के प्रोजेक्ट की सेटिंग को उस क्लिप के Metadata के अनुसार ही करेंl इससे वीडियो एडिटिंग मैं काफी आसानी हो जाती है और render, clip ratio and clip export मैं किसी तरह की कोई समस्या नहीं आएगीl

Video Editing Tips, Tricks and Techniques
Find clip/footage property

Video Editing Tips, Tricks and Techniques
Find clip/footage exif in software


2. Organise bin : किसी भी video की editing करने से पहले उससे जुड़े सभी elements को आप सॉफ्टवेयर में इंपोर्ट कर ले और इसके लिए एक और इसके लिए एक bin नाम की जगह होती है जहां पर इन सभी चीजों को आप आप को आप इंपोर्ट करते हैं l इंपोर्ट की जाने वाली सभी चीजों को अलग-अलग bin बनाकर इंपोर्ट करें ताकि कोई भी चीज को ढूंढने में आपको ज्यादा समय ना लगे और चीजें ज्यादा अच्छे से organise की जा सके l

Video Editing Tips, Tricks and Techniques
Organised Bin

3. Voice over edit :  इसके बाद वीडियो को एडिट करने से पहले आप voice over को जरूर एडिट कर ले ताकि आपको यह पता लग सके कि स्टोरी की डिमांड क्या है और voice over को आप अपनी editing sense के अनुसार एडिट कर ले l अगर आप प्रोफेशनल वीडियो एडिटर हैं तो आप voice over में mastering भी कर सकते हैं और उसे और ज्यादा प्रभावशाली बना सकते हैं वरना आप वॉइस और को simple तरीके से एडिट कर सकते हैं l

4. Scan all footage : किसी भी video को edit करने से पहले उसकी raw footage को एक बार पूरी तरह से शुरू से अंत तक देख ले ताकि आपको उसका अनुभव हो जाए कि आपको फुटेज के अंदर क्या-क्या मेटेरियल दिया गया है और किस तरह का शूट किया गया हैl इसके बाद अपने दिमाग में वीडियो को किस तरह और कैसे एडिट करना है, इसका निर्धारण कर ले l

5. Search music : इसके बाद म्यूजिक सर्च करें और अलग bin बनाकर उसे इंपोर्ट कर ले म्यूजिक सर्च करते वक्त हमेशा याद रखें कि वीडियो की थीम के अनुसार ही वीडियो का selection करें और म्यूजिक के तीन चार अलग-अलग pattern सेलेक्ट करें l हमेशा म्यूजिक सबसे अलग ही चुने और लेटेस्ट म्यूजिक का चुनाव जरूर करें ताकि वीडियो में एक नयापन हमेशा बना रहे l

6. Start editing : इन सभी task को पूरा करने के बाद आप video editing को शुरू करें l किसी भी वीडियो को एडिट करने से पहले शुरुआत में 5 से 10 सेकंड का एक छोटा सा montage/highlight जरूर बनाएं, जिससे कि viewer को पता लग सके कि इस वीडियो में आगे क्या आने वाला है और montage/highlight में एक सस्पेंस जरूर बरकरार रखें l इसके बाद proper sequence और technical terms and rules के हिसाब से editing की शुरुआत करें और voice over के बीच-बीच में थोड़ा सा music या Ambience (natural voice which comes with footage) जरूर छोड़ते रहें और इस तरह से वीडियो को पूरी तरह से खत्म करें l वीडियो की शुरुआत में कुछ establishing shots जरूर लगाएं जो स्टोरी को establish कर सके और वीडियो के अंत में ऐसा shot लगाएं जो उस स्टोरी को अंत तक पहुंचा पाए और exact closing के साथ वीडियो को खत्म कर सके l

7. Final mastering : video को पूरी तरह से खत्म करने के बाद अब बारी आती है video और audio की फाइनल mastering की तो वीडियो को play करने के बाद सबसे पहले audio level जरूर कर लें जहां जहां पर voice over आ रहा है वहां पर आपको music का level down करना होगा ताकि voice over और music बराबर सुनाई दे सके और जहां पर voice over नहीं है वहां पर आपको music उठाना होगा ताकि एंबियंस और वॉइस ओवर एक लेवल तक अच्छे से सुना सुनाई दे l

8. Final export : video editing को पूरा कर लेने के बाद final export के लिए वीडियो केे शुरू में IN और अंत में OUT marker लगाना ना भूले l इसके बाद final export की सेटिंग को वीडियो क्लिप की सेटिंग (Metadata) से एक बार फिर दोबारा मिला लें ताकि final export में कोई गड़बड़ी ना हो l फुटेज का metadata और final export setting दोनों समान होनी चाहिए और इसके बाद वीडियो को एक्सपोर्ट कर देl

Video Editing Tips, Tricks and Techniques
Project Setting
Video Editing Tips, Tricks and Techniques
Add in And out point


तो दोस्तों आशा करता हूं कि आज का का यह tech blog आपको बहुत पसंद आया होगा l तो इसी तरह से मेरे इस tech blog - Theinditechindia को पढ़ते रहें और अगर आप किसी भी तरह की अपनी प्रतिक्रिया देना चाहते हैं तो प्लीज शेयर या कमेंट जरुर करेंl

Technical blogger
DJ VKS

No comments