GMAIL - HOW TO USE CONFIDENTIAL MODE
Hi Techies,
Theinditechindia के इस tech blog में आपका स्वागत है । अब Gmail आप सभी के लिए लेकर आया है confidential mode जिसकी सहायता से आप किसी भी ईमेल को भेजने के बाद उसे कुछ ही समय में डिलीट कर सकते हैं ताकि आपका email सेफ रहे और एक लिमिटेड टाइम के बाद ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाए और इसी के साथ मैं भी बहुत सी चीजें हैं जो आप को एक सेफ एंड सिक्योर ईमेल भेजने में सहायता करेंगे । तो आइए जानते हैं क्या है Gmail का यह बेहतरीन फीचर ।
Gmail में Confidential Mode को इस्तेमाल करना बेहद ही आसान हैं आसान हैं साथ ही यह बहुत ही बेहतरीन Feature भी है। Confidential Mode को इस्तेमाल करने का प्रोसेस इस प्रकार है:
![]() |
Gmail - Confidential Mode 1 |
1. सबसे पहले फोन के अंदर gmail ऐप पर जाइए और वहां जाकर कंपोज मेल पर क्लिक करें उसके बाद मेल से जुड़ी सभी जानकारियां जैसे कि ईमेल sender, recipient, subject और compose mail में ईमेल टाइप कर सभी जानकारियां भर दे।

2. इसके बाद अब आपको Confidential Mode को एक्टिवेट करना है। इसके लिए आप फ़ोन स्क्रीन के right upper साइड में menu पर क्लिक करे ।
![]() |
Gmail - Confidential Mode 2 |
2. इसके बाद अब आपको Confidential Mode को एक्टिवेट करना है। इसके लिए आप फ़ोन स्क्रीन के right upper साइड में menu पर क्लिक करे ।
![]() |
Gmail - Confidential Mode 3 |

Gmail - Confidential Mode 4
|

![]() |
Gmail - Confidential Mode 5 |

6. वही दूसरी ओर Sms Passcode में email प्राप्त करने वाले को sms द्वारा पासवर्ड की सुविधा प्रदान की जाती है। इसके लिए आपको Sms Passcode पर क्लिक् करने के बाद ईमेल प्राप्तकर्ता का फ़ोन नंबर भी डालना होता है, इसके बाद passcode प्राप्तकर्ता के मोबाइल पर भेज दिया जाता है।

Post a Comment