Header Ads

GMAIL - HOW TO USE CONFIDENTIAL MODE

Hi Techies,

Theinditechindia के इस tech blog में आपका स्वागत है । अब Gmail आप सभी के लिए लेकर आया है confidential mode जिसकी सहायता से आप किसी भी ईमेल को भेजने के बाद उसे कुछ ही समय में डिलीट कर सकते हैं ताकि आपका email सेफ रहे और एक लिमिटेड टाइम के बाद ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाए और इसी के साथ मैं भी बहुत सी चीजें हैं जो आप को एक सेफ एंड सिक्योर ईमेल भेजने में सहायता करेंगे । तो आइए जानते हैं क्या है Gmail का यह बेहतरीन फीचर ।

Gmail में Confidential Mode को इस्तेमाल करना बेहद ही आसान हैं आसान हैं साथ ही यह बहुत ही बेहतरीन Feature भी है। Confidential Mode को इस्तेमाल करने का प्रोसेस इस प्रकार है:

Gmail - Confidential Mode 1
Gmail - Confidential Mode 1

1. सबसे पहले फोन के अंदर gmail ऐप पर जाइए और वहां जाकर कंपोज मेल पर क्लिक करें उसके बाद मेल से जुड़ी सभी जानकारियां जैसे कि ईमेल sender, recipient, subject और compose mail में ईमेल टाइप कर सभी जानकारियां भर दे।














Gmail - Confidential Mode 2
Gmail - Confidential Mode 2

2. इसके बाद अब आपको Confidential Mode को एक्टिवेट करना है। इसके लिए आप फ़ोन स्क्रीन के right upper साइड में menu पर क्लिक करे ।


















Gmail - Confidential Mode 3
Gmail - Confidential Mode 3
3. ऊपर menu में जाने के बाद Confidential Mode पर क्लिक करे और अंदर दिए गए विकल्पों को इस्तेमाल करे।

















Gmail - Confidential Mode 5
Gmail - Confidential Mode 4
4. सबसे ऊपर Confidential Mode पर ऑटोमैटिक क्लिक होता है जो आपको Confidential Mode को इस्तेमाल करने के लिए allow करता है। इसके बाद आपको ईमेल की expiry सेट करनी है। Expiry set का मतलब होता है आप कितने दिन के अंदर भेजे गए ईमेल को automatically delete करना कहते है। इस feature का इस्तेमाल आप अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते है।















Gmail - Confidential Mode
Gmail - Confidential Mode 5
5. इसके बाद required passcode का विकल्प है जो आपको भेजे गए ईमेल को password द्वारा सेफ एंड सिक्योर करने की सुविधा प्रदान करता है। इसमे दिए गए विकल्प में से अगर standerd ऑप्शन को सिलेक्ट करते है तो non gamil users को ईमेल खोलने के लिए google द्वारा एक password मेल किया जाता है ताकि वो ईमेल को excees कर सके। Gamil users मेल को directly open कर सकते है।
 










6. वही दूसरी ओर Sms Passcode में email प्राप्त करने वाले को sms द्वारा पासवर्ड की सुविधा  प्रदान की जाती है। इसके लिए आपको Sms Passcode पर क्लिक् करने के बाद ईमेल प्राप्तकर्ता का फ़ोन नंबर भी डालना होता है, इसके बाद passcode प्राप्तकर्ता के मोबाइल पर भेज दिया जाता है।
 
Gmail - Confidential Mode
Gmail - Confidential Mode 6
Gmail - Confidential Mode
Gmail - Confidential Mode 7

तो इस प्रकार आप Gmail का का की Confidential Mode को इस्तेमाल कर कर अपने ईमेल को सेफ एंड सिक्योर बना सकते हैं
तो जुड़े रहिए हमारे tech blog Theinditechindia के साथ हम latest technology की जानकारी आप तक पहुंचाते रहेंगे।

Tech blogger
Vks (Vikas Singh)

No comments